PhD Admission process for Odd Semester 2025-26 has started.

भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुपालन में संस्थान में हिन्दी प्रकोष्ठ स्थापित है तथा समुचित ढ़ंग से कार्य कर रहा है। राजभाषा अधिनियम 1963 एवं राजभाषा नियम 1976 के उपबन्धों को ध्यान में रखते हुए तथा राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के वार्षिक कार्यक्रम के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए तथा हिन्दी सम्बन्धी आंकड़ों की समीक्षा के लिए, संस्थान में राजभाषा कार्यान्वयन समिति का विधिवत गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष संस्थान के निदेशक महोदय  समिति के अध्यक्ष तथा कुलसचिव महोदय सदस्य सचिव हैं। इस समिति की प्रत्येक तिमाही में नियमित रूप से एक बैठक का आयोजन किया जाता है। इस बैठक में सभी अधिष्ठाता/विभागाध्यक्ष सदस्य के रूप में शामिल होते हैं। बैठक में संस्थान में हिन्दी में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाती है तथा राजभाषा के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आगामी रूपरेखा तैयार की जाती है।

 

प्रो. रमाशंकर वर्मा
निदेशक
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद,
एवं अध्यक्ष, नाराकास (कार्या.-2) प्रयागराज
फोन नं. 0532 2271002

 

प्रो. रमेश पाण्डेय
कुलसचिव
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद,
एवं सदस्य सचिव, नाराकास (कार्या.-2) प्रयागराज
फोन नं. 0532 2271011

 

श्री प्रमोद कुमार द्विवेदी
सहायक निदेशक (राजभाषा)
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद
फोन नं. 0532 2271018
मो. 8004945244